ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक सभी 19 विधायकों को भोपाल लाने की तैयारी

सरकार खिलाफ एसपी के समक्ष । नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को संकट में डालने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक 19 विधायकों को पारवा मोगल से भोपाल लाने की तैयारी चल रही है. इन सभी विधायकों की सिंधिया से मुलाकात भी हो सकती है. सत्रों का कहना है कि सिंधिया समर्थक 19 विधायक बेंगलुरू में हैं. इन विधायकों को चार्टर विमान से भोपाल लाने की तैयारी है. ये विधायक भोपाल पहंचकर सिंधिया से मुलाकात कर सकते हैं और उसके बाद विधानसभाध्यक्ष एन. पी. प्रजापति के समक्ष उपस्थित होकर अपने इस्तीफे की पुष्टि कर सकते हैं.सूत्रों का कहना है कि विधायकों के बेंगलुरू से भोपाल आने की संभावना के चलते हवाईअड़े पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लेकिन आधिकारिक तौर पर कोई इसकी पुष्टि वारिकाज अजय मितिकाजरेटर जुलूस निकालकर नहीं कर रहा है. ज्ञात हो कि कांग्रेस प्राथमिक वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जाने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस की इस्तीफा होली मिलन समारोह DNINEA पत्रकार सम्मान समारोह दिनांक : 12 मार्च 2020 स्थान: काशीराम कालोनी, न होली मिलन समारोह पत्रकार सम्मान समारोह उन्नाव मुझे मोमेंटो वाह सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिए के बाद 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है.