भाजपा विधायक ने खुली बैठक में वापस कराई रिश्वत की रकम

गोरखपुर। गोरखपुर के भाजपा विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने रविवार को भगवानपुर (उर्वरक नगर वार्ड) में प्रधानमंत्री आवास योजना जन-सुनवाई में एक महिला से सुविधा शुल्क के नाम पर लिए गए रुपये वापस कराए। बाद में महिला के घर पर चाय पी और उनके घर का रास्ता सीसी रोड बनवाने की घोषणा की। भाजपा विधायक ने कहा कि सरकारी सुविधाओं के नाम पर यदि रिश्वत ली गई तो किसी को बक्शा नहीं जाएगा। विधायक ने पछा- किसने-किसने दिया है पैसा, मिला यह जवाब भगवानपर में आयोजित शिविर में नगर विधायक ने लोगों से पूछा कि मकान पाने के लिए क्या उन्हें रुपये भी खर्च करने पड़े। इसके लिए कोई वसूली की गई। उन्होंने कहा कि जो भी इसकी जानकारी देगा, उसके घर सम्मान स्वरूप चाय पी जाएगी। ममता गप्ता ने बताया कि उनसे चना गिराने के नाम पर पैसा लिया गया। नगर विधायक ने तत्काल वेंडर सरयू इंटरप्राइजेज के सर्वेयर से रुपये वापस कराए। शिविर में 452 नये परिवारों ने आवास के लिए आवेदन दिया। 286 परिवारों ने एक-दो वर्ष पूर्व आवेदन किया था पर किसी ने सर्वे नहीं किया। विधायक ने जताई नाराजगी 283 ऐसे परिवारों का साल भर पूर्व सर्वे हआ पर पुरी धनराशि अभी तक नहीं मिल सकी है। बाद में नगर विधायक ने ड्रडा के परियोजना अधिकारी तेज कमार तथा सरय इंटर प्राइजेज के सर्वेयर्स के साथ बैठक की और एक सप्ताह के भीतर प्रगति से अवगत कराने का निर्देश दिया। अध्यक्षता भाजपा के गोरक्षनगर मंडल अध्यक्ष सतस्वीकत ने की। अजय कुमार ओझा, दीपक चौहान, राजकुमार चौहान, अरविंद मौर्या, वीरेन्द्र नाथ पाण्डेय, संजय यादव, आनन्द वर्मा आदि आदि मौजद रहे। एक घंटा जाम में फंसे रहे विधायक, एसएसपी को फोन पर कहा- कराएं समाधान गोरखपुर के मोहद्दीपुर में भीषण जाम लग गया। नगर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल भी एक घंटा तक जाम में फंसे रहे। एसएसपी डॉ. सनील गप्ता से फोन पर बात कर उन्होंने यातायात व्यवस्था पर नाराजगी जताई। सड़क पर पार्किंग की वजह से लगने वाले जाम का स्थायी समाधान कराने को कहा। नगर विधायक ने एसएसपी को बताया कि मोहद्दीपुर चौराहे पर स्थित मॉल में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। यहां आने वाले लोग अपने वाहन सड़क पर खड़ा करते हैं, जिसकी वजह से रोजाना लंबा जाम लगता है। मोहद्दीपुर स्थित शॉपिंग माल की चेकिंग की जाए और जहां पार्किंग की व्यवस्था न हो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। रात में नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने इस संबंध में बयान जारी कर बताया कि तीन साल पहले उन्होंने मोहद्दीपुर में लगने वाले जाम के स्थायी समाधान की व्यवस्था बनवाया था। फ्लाईओवर बनवाने की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति भी करा ली थी, स्थानीय नागरिकों के विरोध के कारण योजना स्थगित करनी पड़ी। गोरखपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम तथा पुलिस प्रशासन यातायात-घनत्व का तकनीकी मूल्यांकन किए बिना ही मॉल व शॉपिंग कॉम्लेक्स खोलने की अनुमति दिये जा रहा है।